Wednesday, October 1, 2008

बन्धु राजेश्वर राव खरे


नाम - बन्धु राजेश्वर राव खरे

पिता का नाम - स्व. श्री लक्ष्मण राव खरे

माता - श्रीमती मालती खरे ।

जन्म स्थान - ग्राम बेलपारा (खम्हारमुड़ा)
थाना - तुमगांव, जिला - महासमुन्द (छ.ग.)

जन्म तिथि - ०७.०४.१९५९

शिक्षा - स्नातक

मोबाईल नं - ९९२६१६०३५४

साहित्यिक गतिविधियाँ -
(१) हिन्दी साहित्य:- काव्य सृजन सन् १९७६ से प्रारंभ । प्रथम कविता का प्रकाशन १९७७ में दैनिक युगधर्म में । विभिन्न समाचार पत्र - पत्रिकाओं में कविताओं व गद्य रचनाओं का प्रकाशन अद्यतन जारी है । भारतीय सांस्कृतिक निधि द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं - 'हर नदी है गंगा' , 'नदी के साथ -साथ' में रिपोर्ताज का प्रकाशन । अंतर्राष्ट्रीय लघु कथा संग्रह में लघु कथा प्रकाशित ।

(२) छत्तीसगढ़ साहित्य :- काव्य सृजन सन् १९७६ से । सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ी कहानी 'कुभारज बेटा' दैनिक देशबंधु में सन् १९८० में प्रकाशित । सप्ताहिक बांगो टाईम्स, मासिक मयारू माटी,साप्ताहिक छत्तीगढ़ी सेवक एवं स्थानीय दैनिक समाचार पत्र पत्रिकाओं में व्यंग कहानियाँ तथा कविताओं का प्रकाशन । महासमुन्द से प्रकाशित टाईम्स ऑफ सिरपुर में स्तम्भकार के रूप में गुरतुर-चुरपुर स्तम्भ में सवा साल तक लेखन आकाशवाणी रायपुर से लोककथाओं का प्रसारण ।

सन् १९८२-८६ के बीच छत्तीसगढ़ी शब्द संग्रह तथा छत्तीसगढ़ी कहावतों मुहावरों का संग्रह । फिलहाल डॉ. चितरंजनकर जी के पास सुरक्षित ।

'खंतिहा बर खरी अऊ बइठांगुर बर बरी' नामक काव्य संग्रह पहचान प्रकाशन में प्रकाशनाधीन । दैनिक देशबंधु के मड़ई तथा दैनिक हरिभूमि के चौपाल में छत्तीसगढ़ी रचनाओं का प्रकाशन ।

रूचि:- समाज व साहित्य पढ़ना तथा लिखना मेरी दिनचर्या में शामिल है ।

पता:- लक्ष्मण कुंज , अयोध्या नगर, महासमुन्द (छ.ग.) ४९३४४५

No comments: